बांका, सितम्बर 17 -- रजौन(बांका), निज संवाददाता। भागलपुर-मंदारहिल रेलखंड पर अंग्रेजों के जमाने के धौनी रेलवे स्टेशन पर गोड्डा-रांची एक्सप्रेस ट्रेन व गोड्डा-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव के बाद मंगलवार को गोड्डा-टाटा एक्सप्रेस ट्रेन का भी ठहराव होते ही धौनी स्टेशन संघर्ष समिति ने इस ट्रेन के चालक, गार्ड सहित धौनी स्टेशन के स्टेशन मास्टर संतोष भगत का भी स्वागत किया। पूरे ट्रेन पर फूलों की बरसात फिर हुई, और संघर्ष समिति सहित पूरे इलाके के लोगों की जयकारे भी लगे। स्थानीय लोगों ने फिर जोरदार स्वागत किया, गर्मजोशी के साथ मिठाइयाँ बांटी गईं, फूल मालाएं पहनाई गईं और ट्रेन पर फूल बरसाए गए। इन ट्रेनो के ठहराव होने रजौन प्रखंड सहित अमरपुर, धुरैया के लोगों का दशकों पुराना रेल का सपना लगातार साकार हो रही है, अब लोगों को कवि गुरु एक्सप्रेस ...