जमशेदपुर, जून 18 -- जमशेदपुर। गोड्डा-टाटानगर एक्सप्रेस से सफर कर रहे आदित्यपुर-2 निवासी ज्ञान प्रकाश के रुपये और लैपटॉप जमुनिया स्टेशन के पास चोरी हो गए। ट्रेन से टाटानगर स्टेशन पर उतरने के बाद उन्होंने घटना की सूचना टाटानगर रेल थाना (जीआरपी) को दी और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया।इस बीच, टाटानगर जीआरपी में दो अन्य ट्रेनों के यात्रियों ने भी यात्रा के दौरान अलग-अलग स्टेशनों पर मोबाइल, रुपये, बैग सहित अन्य सामान चोरी होने की शिकायतें दर्ज कराई हैं। संबंधित एफआईआर कार्रवाई के लिए संबंधित जीआरपी थानों को भेजी जा रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...