गोड्डा, अक्टूबर 25 -- गोड्डा। जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित महिला क्रिकेट लीग के दूसरे दिन बेथेल मिशन स्कूल बनाम गोड्डा क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच खेला गया। गांधी मैदान में खेले गए मुकाबले में बेथेल मिशन की कप्तान साक्षी मरांडी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। गोड्डा क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 79 रन का स्कोर खड़ा किया। शालीनता किस्कू ने सर्वाधिक 18 रन, सोनी कुमारी ने 17 रन की पारी खेली। जवाब में बेथेल मिशन की टीम सिर्फ 34 रन पर ऑल आउट हो गई। गोड्डा क्रिकेट एकेडमी की और से जूही मंडल,सोनी कुमारी एवं नेहा ने 3-3 विकेट प्राप्त किया।गोड्डा क्रिकेट एकेडमी ने 45 रन से मैच जीत लिया।मैच की शुरुआत संघ के अध्यक्ष एच एम बोदरा ने टॉस उछालकर किया। वूमेन ऑफ द मैच का पुरस्कार सोन...