गोड्डा, जुलाई 30 -- गोड्डा एक प्रतिनिधि। गोड्डा के 12 प्रतिभावान खिलाड़ी ऑल इंडिया इंटर-जोनल नेटबॉल चैंपियनशिप में ईस्ट जोन टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। ये खिलाड़ी गोड्डा रेलवे स्टेशन से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए। चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी में 1 और 2 अगस्त 2025 को यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। गोड्डा जिला नेटबॉल संघ के सचिव गुंजन कुमार झा ने बताया कि ईस्ट जोन टीम में बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड के खिलाड़ी शामिल हैं। गोड्डा जिले से चयनित खिलाड़ियों में बालिकाओं में मोनालिसा कुमारी, नंदनी कुमारी, अन्वी आनंद, आफरीन परवीन, स्वीटी कुमारी और संध्या कुमारी का चयन हुआ है। वहीं बालकों में सोनी कुमार मरांडी, सक्षम राज, प्रियांशु राज, अनंत सोरेन, मयंक राज और अमन कुमार को टीम में स्थान मिला है। खिलाड़ियों के चयन से खेलप्रेमियों में खुशी...