गिरडीह, अगस्त 19 -- तिसरी, प्रतिनिधि। पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि गोड्डा के सूर्या हांसदा का एनकाउंटर नहीं बल्कि मर्डर हुआ है। अभी तक जो परिदृश्य सामने आया है, उससे यही प्रतीत होता है। उनके परिवार के लोगों का भी यही आरोप है कि सूर्या हांसदा का पुलिस के हाथों मर्डर किया गया है। पीड़ित परिवार जब इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रहे हैं तो सरकार क्यों नहीं करा रही है। सीबीआई जांच होने से दूध का दूध और पानी का पानी साफ हो जाएगा। लेकिन कहीं न कहीं दोषी पुलिस को बचाने का काम किया जा रहा है। बाबूलाल मरांडी सोमवार को तिसरी के कोदाईबांक स्थित अपने आवास में पत्रकारों से उक्त बातें कहीं। मरांडी ने कहा कि सूर्या हांसदा की मौत को लेकर जहां एक तरफ परिवार के लोग इसे मर्डर करार दे रहे हैं। वहीं पुलिस ने इसे एनक...