भागलपुर, नवम्बर 3 -- गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने कहलगांव और पीरपैंती विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि भागलपुर जिले की सभी सात विधानसभा सीटों पर NDA की जीत होगी और बिहार में एक बार फिर NDA की सरकार बनने जा रही है, क्योंकि राज्य में NDA की जबरदस्त लहर चल रही है। सांसद दुबे ने कहा कि कहलगांव उनका घर जैसा है और यहां काफी विकास हुआ है और आगे भी होगा। उन्होंने कई बड़े प्रोजेक्ट्स का भी ज़िक्र किया, जिन पर काम चल रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि मुंगेर से मिर्जाचौकी तक फोरलेन सड़क बन रही है और NH-80 का काम भी लगभग पूरा होने वाला है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी को बिहार के विकास के लिए हमेशा कोशिश करने वाली जोड़ी बताया। सांसद ने कहा कि ...