देवघर, जून 23 -- देवघर, प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र राम रतन बक्सी रोड़ मधुमाला होटल के मालिक निरंजन कुमार सिन्हा ने भाजपा गोड्डा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव कुमार मेहता पर दस लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है। शिकायतकर्ता निरंजन कुमार सिन्हा जो होटल मधुबाला इंटरनेशनल के निवासी हैं तथा शिवम कॉलेज ऑफ एजुकेशन एवं माउंट लिटेरा जी स्कूल के चेयरमैन हैं, ने अपने आवेदन में बताया कि राजीव कुमार मेहता ने उनसे व्यक्तिगत संबंधों और भरोसे के आधार पर 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मांगी थी। मेहता ने यह आश्वासन दिया था कि वह यह राशि तीन महीनों के भीतर लौटा देंगे। निरंजन कुमार सिन्हा ने अपने आवेदन में स्पष्ट किया है कि उन्होंने आरोपी को अलग-अलग तीन किस्तों में 30 मई 2023, 3 अक्टूबर 2023 और 11 अक्टूबर 2023 को क्रमशः 3 लाख, 2 लाख...