गिरडीह, अप्रैल 27 -- देवरी, प्रतिनिधि। गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी शनिवार को देवरी के चतरो स्थित पूर्व सांसद तिलकधारी प्रसाद सिंह के आवास पर पहुंचे। जहां उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही उनके परिवार के सदस्यों को सांत्वना दिया। उन्होंने कहा कि हम और तिलकधारी बाबू साथ में राजनीति करते थे। वे बेदाग छवि के नेता थे। सभी वर्ग को साथ लेकर चलते थे। उनकी कमी प्रदेश के लोगों को हमेशा खलेगी। उन्होंने उनके राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए लोगों से सहयोग करने की अपील की। मौके पर जिला परिषद सदस्य बिमल कुमार सिंह, धनंजय कुमार सिंह, डॉ प्रफुल्ल कुमार सिंह, किशोर सिंह, माजो राय, जैनुल अंसारी, किशोर राय, शमीम अंसारी, मंजूर अंसारी, वीरेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...