गोड्डा, अक्टूबर 22 -- गोड्डा, संवाद सूत्र। गोड्डा के न्यू पुलिस केंद्र में मंगलवार को पुलिस संस्मरण दिवस का आयोजन अत्यंत श्रद्धा और गरिमा के साथ किया गया। यह दिवस उन वीर पुलिसकर्मियों की स्मृति में मनाया गया, जिन्होंने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए देश और राज्य की सुरक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। इस कार्यक्रम की शुरुआत शहीद पुलिसकर्मियों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके बाद पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार सभी शहीदों के नामों का उच्चारण करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। उन्होंने कहा कि पुलिस संस्मरण दिवस एक आयोजन नहीं, यह उस त्याग, समर्पण और साहस की याद दिलाता है जिसके बल पर समाज में शांति और कानून व्यवस्था कायम रहती है। शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित इस अवसर पर शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को...