धनबाद, जून 5 -- धनबाद प्रमुख संवाददाता गोड्डा जिला के राजाभीठा थाना क्षेत्र स्थित राजापोखर गांव निवासी झारखंड आंदोलनकारी ताला बस्ती (52) को अपराधियों ने गोली मार दी। बुधवार की रात को हुई इस घटना में गोली उनके पीठ में लगी है। घटना के बाद उन्हें गोड्डा सदर अस्पताल ले जाया गया। वहां से उन्हें धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया। गुरुवार की सुबह यहां पहुंचे ताला बास्की की सर्जरी की जा रही है। घटना के बारे में घायल के बेटे अविनाश बास्की ने बताया कि पिता घर के आंगन में सो रहे थे। बगल के एक कमरे में उसकी मां और दूसरे कमरे में वह खुद सो रहा था। घर में दरवाजा नहीं था। बगल के घर में शादी थी और तेज आवाज में डीजे बज रहा था। बगल के कमरे में सो रही मां पकलू मरांडी के अचानक चिल्लाने की आवाज पर वह जागा और आंगन में आया। देखा पिता खून से लथपथ तड़प रहे...