गोड्डा, नवम्बर 9 -- गोड्डा, एक प्रतिनिधि। गोड्डा के किसान अब पारंपरिक खेती के साथ वैज्ञानिक पद्धति अपनाकर रबी फसलों की ऊपज में बढ़ोतरी करने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं। जिले में रबी में मुख्य रूप से गेहूं, मक्का, चना, मसूर, मटर और अन्य दलहनी फसलों की खेती की जाती है। कृषि विज्ञान केंद्र, गोड्डा के कृषि वैज्ञानिक हेमंत कुमार चौरसिया ने बताया कि वैज्ञानिक विधि से खेती करने पर उत्पादन में वृद्धि होती है। इस पद्धति में किसानों को उनकी मिट्टी के अनुरूप उपयुक्त बीज चयन, संतुलित खाद एवं सिंचाई प्रबंधन, समय पर बुआई, निराई गुड़ाई और कटाई की पूरी प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्होंने बताया कि गोड्डा के कई किसानों ने वैज्ञानिक पद्धति अपनाकर अपनी फसल की पैदावार में काफी बढ़ोतरी की है। किसानों को लगातार तकनीकी मार्गदर्शन और प्रशिक्षण देकर जिल...