गोड्डा, अगस्त 23 -- गोड्डा। झारखंड स्टेट गतका चैम्पियनशिप का आयोजन 23 एवं 24 अगस्त 2025 को धनबाद के क्रेडो वर्ल्ड स्कूल, आमाघाटा में किया जा रहा है। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर कैटेगरी के बालक एवं बालिका खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। गोड्डा जिले से इस बार 8 बालिका खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए मैदान में उतरेंगी। इनमें सोनाबिही मरांडी, सुनिता हंसदा, नाजिरा खातून, गुही पहाड़ीन, असुता सोरेन, पूजा कुमारी, जूली महली और सविता मरांडी शामिल हैं। खिलाड़ियों का दल कोच जूली कुमारी के नेतृत्व में शनिवार को चैम्पियनशिप के लिए रवाना हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...