गोड्डा, अगस्त 4 -- गोड्डा, एक प्रतिनिधि। भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर बांका जिला अंतर्गत रजौन थाना क्षेत्र के पुनसिया बाजार के समीप एक तेल लदे ट्रक द्वारा कुचलने से रविवार को गोड्डा के मोतिया गांव के मांझी टोला की दो महिला कांवरिया की मौत हो गई। वहीं एक पुरुष कांवरिया रतन कुमार मंडल घायल हो गया। मृतकों में राधा देवी (24)पति पीयूष मांझी और आरती देवी(22) पति सोनू मांझी शामिल है। बताया जाता है कि चचेरी गोतनी राधा देवी और आरती देवी अपने नंदोई रतन कुमार मंडल के साथ बाइक पर सवार होकर रविवार को गंगाजल भरने के लिए मोतिया गांव से भागलपुर जा रहे थे। भागलपुर से जल भरकर गोड्डा के रत्नेश्वरनाथ धाम में सोमवार को तीनों को जलार्पण करना था। इसी क्रम में लगभग दस बजे भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर बांका जिला अंतर्गत रजौन थाना क्षेत्र के पुनसिया बाजार के स...