गोड्डा, अगस्त 3 -- गोड्डा। गोड्डा से गंगाजल भरने के लिए जा रहे 2 महिला कांवरिया की बांका पुनसिया के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। सदर प्रखंड अंतर्गत मोतिया गांव से मोटरसाइकिल से जा रहे थे भागलपुर के हनुमान घाट। प्राप्त जानकारी के अनुसार हाईवा और बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार दो की मौत हो गयी और एक घायल है। मृतकों की पहचान गोड्डा जिले के मोतिया गांव निवासी राधा देवी (28 वर्ष), पति पीयूष मांझी और आरती देवी (25 वर्ष), पति सोनू मांझी के रूप में हुई है। दोनों अपने रिश्तेदार रतन मांझी के साथ बाइक पर सवार होकर भागलपुर जल भरने जा रही थीं। रतन मांझी को घायल अवस्था मे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...