बोकारो, फरवरी 22 -- बोकारो जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित जेएससीए अंतर जिला अंडर 23 क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को दो मैच खेले गए। ट्रेनीज हॉस्टल ग्राउंड सेक्टर 3 में खेले गए पहले मैच में गोड्डा की टीम ने कोडरमा की टीम को आठ विकेट से पराजित किया। कोडरमा की टीम ने 40 ओवर में 9 विकेट खोकर 181 रनों का स्कोर बनाया। रोहित भारती ने 101, रजनीश कुमार ने 23 व अभय कुमार ने 18 रन बनाए। गोड्डा से रोशन कुमार ने 32 रन व कुमार ऋषिकांत ने 42 रन देकर दो विकेट लिए। गोड्डा की टीम ने जीत के लिए जरूरी 182 रन 32.4 ओवर में दो विकेट खोकर बना लिए। वैभव यादव ने नाबाद 108, कुमार ऋषिकांत ने 44 व आयुष कुमार ने नाबाद 13 रन बनाए। मैच में नाबाद शतक के लिए गोड्डा टीम के वैभव यादव को प्लेयर ऑफ़ द मैच घोषित किया गया। बीएसएल किकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे मैच में जम...