जमशेदपुर, अक्टूबर 14 -- सोमवार दोपहर करीब 1.30 बजे टाटानगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर गोड्डा एक्सप्रेस के सभी कोच बंद होने के कारण अफरातफरी मच गई। यात्रियों ने जनरल कोच की गेट पकड़कर दौड़ लगाई, ताकि गेट खुलते ही सीट हासिल कर सकें। कोच बंद होने से धक्का-मुक्की के दौरान यात्री प्लेटफॉर्म या लाइन पर गिरकर जख्मी हो सकते थे। जानकारों का कहना है कि गोड्डा एक्सप्रेस हर सोमवार को वॉशिंग लाइन से कोच बंद आने के कारण यह स्थिति पैदा होती है। प्लेटफॉर्म पर आरपीएफ के जवान या वाणिज्य कर्मचारी समय पर नहीं होने के कारण यात्रियों को सुरक्षित तरीके से चढ़ने का निर्देश नहीं मिल पाता। बिहार की छपरा और कटिहार एक्सप्रेस के समय भी जनरल कोच के पास अफरातफरी होती है, जबकि कुछ दिनों पहले छपरा एक्सप्रेस में जनरल कोच को लेकर यात्रियों में मारपीट की घटना भी हुई थी...