जमशेदपुर, अगस्त 12 -- गोड्डा एक्सप्रेस का तीन बार समय बदलने से सोमवार शाम टाटानगर स्टेशन पर हंगामा हो गया। भड़के यात्रियों की भीड़ स्टेशन मास्टर कक्ष में एकत्र होकर तत्काल ट्रेन रवाना करने की मांग करने लगी, लेकिन ट्रेन रात नौ बजे तक टाटानगर में खड़ी थी। गोड्डा एक्सप्रेस के टाटानगर से खुलने का समय दोपहर में 2.05 बजे है। बताया जाता है कि मालगाड़ी दुर्घटना के बाद चांडिल की लाइन से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है, लेकिन सिस्टम को पूरी तरह दुरुस्त करने में अभी एक-दो दिन और लगेंगे। सोमवार को दक्षिण पूर्व रेलवे जोन ने 5 घंटे का ब्लॉक लेकर लाइन, सिग्नल व प्वाइंट को सुचारु करने का कार्य किया है। इससे टाटानगर स्टेशन से धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस, टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस और टाटानगर-गोड्डा एक्सप्रेस को देर से रवाना करने का आदेश हुआ था। वहीं, संतराग...