गोड्डा, मई 1 -- गोड्डा, प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री जिशान कमर की अध्यक्षता में मनरेगा, पीएमएवाई(जी), अबुआ आवास योजना एवं पीएम जनमन योजना से आच्छादित विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में उपायुक्त के द्वारा मनरेगा , बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना , वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन, पोषण वाटिका एवं आवास योजनाओं की क्रमवार समीक्षा की गई। समीक्षा के उपरांत उपायुक्त के द्वारा प्रत्येक ग्राम में योजनाओं को चालू रखने, मानव दिवस का सृजन करने,बिरसा सिचाई कूप संवर्धन योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने, जॉब कार्ड का सत्यापन करने, रिजेक्टेड ट्रांजैक्शन में सुधार करने,योजनाओं का नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर भौतिक सत्यापन करने, तीव्र एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करने, आवास...