गोड्डा, दिसम्बर 24 -- गोड्डा, एक प्रतिनिधि। जेएससीए द्वारा आयोजित अंडर 14 अंतर जिला क्रिकेट में गोड्डा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दुमका को 114 रनों से पराजित किया। खराब मौसम के कारण विलंब से शुरू हुए मैच में गोड्डा ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 25 ओवर में 6 विकेट पर 194 रन बनाए, जिसके जवाब में दुमका की टीम 25 ओवर में 5 विकेट पर 80 रन ही बना सकी। गोड्डा की पारी में प्रियांशु राज ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 38 गेंदों में 71 रन बनाए। उनकी इस बेहतरीन पारी में 10 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। फरहान हुसैन ने भी उपयोगी योगदान देते हुए 32 गेंदों में 34 रन बनाए। दुमका की ओर से कुमार सिद्धार्थ ने संघर्षपूर्ण पारी खेलते हुए 84 गेंदों में 34 रन बनाए। गेंदबाज़ी में गोड्डा के कासिफ अमर ने 5 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट झटके और दुमका की टीम के ऊपर ब्रेक लगा...