गोड्डा, जुलाई 22 -- गोड्डा। गोड्डा में झारखंड आंदोलनकारी चिन्हतीकरण आयोग , रांची के अनुशंसा के आलोक में झारखंड राज्य गृह एवं करा विभाग द्वारा गोड्डा जिला को भेजे गए नाम वाले आंदोलनकारियों के बीच गोड्डा प्रखंड कार्यालय में प्रशस्ति पत्र (प्रमाण पत्र) झामुमो के जिला अध्यक्ष प्रो. प्रेम नन्दन कुमार एवं अंचलाधिकारी ऋषि राज के द्वारा दिया गया। जिसमें मुख्य रूप से उर्मिला देवी, कांति मांझी रघुनंदन मंडल, सुरेश मंडल थे। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के निर्देश पर वैसे सभी लोगों को आंदोलनकारी के रूप में चिन्हित किया जाना है जो जेल नहीं भी गए हैं और आंदोलन के दौरान रैलियों में डुगडुगी बजाने, गीत या अपनी लेखनी के माध्यम से आंदोलन को तीव्र करने की भूमिका में रहते थे, वैसे सभी लोग झारखंड आंदोलनकारी हैं। गोड्डा जिला में अभी तक कुल 597 चिन्हित आंदो...