गोड्डा, जून 2 -- गोड्डा। गोड्डा जिला राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में गोड्डा सदर प्रखंड के चुनाव प्रभारी मिथलेश कुमार झा उर्फ बाबूल झा एवं सहायक चुनाव प्रभारी महेन्द्र यादव के उपस्थिति में गोड्डा सदर प्रखंड राष्ट्रीय जनता दल प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव कराया गया जिसमें गणेश कुमार यादव पिता रामू यादव ग्राम गंगटा फसिया पंचायत अमलो प्रखंड गोड्डा सदर जिला गोड्डा झारखंड ने अध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रभारी मिथलेश कुमार झा उर्फ बाबूल झा जी के कार्यालय कक्ष में प्रस्तावक मधुसूदन हरिजन एवं आनंदी माझी के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया बतौर प्रभारी मिथलेश कुमार झा उर्फ बाबूल झा जी ने उपस्थित सभी पंचायत अध्यक्षों एवं प्रखंड प्रतिनिधियों से बार बार आग्रह किया कि मात्र एक नामांकन पत्र दाखिल हुआ है। अगर किसी को नामांकन पत्र दाखिल करना चाहते हैं तो नामांकन पत्र दा...