देवघर, दिसम्बर 6 -- गोड्डा जिले के गांधी ग्राम निवासी एक सहोदर भाई-बहन साइबर ठगी की शृंखला में अनजाने ही फंस गए, परिणामस्वरूप दोनों के बैंक खातों पर होल्ड लगा दिया गया है। शुक्रवार को पीड़ित दोनों भाई-बहन देवघर साइबर थाना पहुंचे और खाते से होल्ड हटाने के लिए आवेदन देने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने क्षेत्राधिकार नहीं होने के कारण आवेदन लेने से इंकार कर दिया। पीड़ितों ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके ममेरे भाई ने फोन कर कहा कि अत्यंत जरूरी काम से 50 हजार रुपए की जरूरत है और वह राशि उनके खाते में भेज रहा है। अनुरोध किया कि पैसा बैंक जाकर निकालकर उसे दे दिया जाए। जानकारी के अनुसार, ममेरे भाई ने 50 हजार की जगह गलती से 1.5 लाख रुपए दोनों के खातों में भेज दिए। भाई ने बताया कि उसके खाते में एक बार में पूरी राशि नहीं निकाली जा सकती थी। इसलिए मोबाइल...