जहानाबाद, अक्टूबर 29 -- रतनी, निज संवाददाता परसबिगहा थाना क्षेत्र के गोडिहा गांव स्थित एक फुसनुमा झोपड़ी में आग लगने से एक 75 वर्षीय बुजुर्ग बुरी तरह से झुलसकर घायल हो गया। घायल बुजुर्ग रामबाबू यादव को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद विशेष इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। मालूम हो कि गोडिया निवासी बुजुर्ग रामबाबू यादव उक्त झोपड़ी में रहकर अपनी खेती एवं मोटर का देखभाल करते थे। रात में आसपास नशेड़ियों का भी जमावड़ा लगा रहता था। बुजुर्ग जब सुबह सो रहे थे तभी झोपड़ी में अचानक आग लहरने लगी जब तक लोग समझ पाते तब तक धू-धू कर झोपड़ी लहरने लगी। आग की चपेट में आने से रामबाबू यादव झुलसकर घायल हो गया। घटना की जानकारी अग्निशमन कर्मियों को दी गयी। जहां मौके पर पहुंचे अग्निशमन की गाड़ी एवं ग्रामीणों के सहय...