सिमडेगा, दिसम्बर 26 -- बांसजोर, प्रतिनिधि। प्रखंड के कुलामारा डुमरमुंडा गांव में झारखंड प्रदेश गोड़ आदिवासी महासभा का दो दिवसीय 80 वां वार्षिक सम्मेलन शुरु हुआ। मौके पर पहान पुजार साले प्रधान ने ग्राम देवी देवताओं का विधि विधान के साथ पुजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। मौके पर गोड़ समाज के द्वारा कलश स्थापना कर जय बड़ा देव की पुजा अर्चना किया गया। मौके पर उपस्थित महासभा के अध्यक्ष सह पुर्व मंत्री विमला प्रधान ने कहा कि हमें अपने रिति-रिवाज, धर्म संस्कार, परंपरा एवं संस्कृति को संरक्षित रखना है। उन्होंने धर्म परिवर्तन पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि धर्म, संस्कृति एवं परंपरा हमारी धरोहर एवं पहचान है। उन्होंने इस दौरान समाज में व्याप्त बुराइयों एवं परंपराओ, नशाखोरी, शिक्षा, रोजगार सहित कई समाजिक मुद्दों पर अपनी बात रखी तथा समाज को संगठ...