मोतिहारी, जून 25 -- सुगौली, निज संवाददाता । थाना क्षेत्र के उतरी सुगांव पंचायत के गोड़ीगांवा वार्ड तीन में सोमवार की रात खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर से लीक होने से लगी आग में तीन घर जलकर राख हो गये। आग लगने के बाद उसकी तेज लपट की जद में दो और घर आ गए। आग की लपट देख लोग दौड़ते तब तक तीनों घर पूरी तरह जल चुका था। पीड़ितों में शिवपूजन सहनी,भागरीत सहनी व जलेश्वर सहनी का घर शामिल है। ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग को और फैलने से बचाया। इस दौरान इन घरों में रखे खाद्यान्न,कपड़ा,बर्तन आदि सबकुछ जल गया। घटना की जानकारी स्थानीय मुखिया रंजीत झा ने पुलिस व अंचल को दी। अगलगी की घटना में तीन लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। सीओ कुंदन कुमार ने बताया कि अगलगी से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए राजस्व कर्मचारी को भेजा गया है। तत्काल अग्निपीड़ित ...