बांका, जुलाई 11 -- बांका,निज संवाददाता। बुधवार को गोड़ा गांव में बाड़ीनुमा एक खेत के पास से बांस बिट्टा उखाड़ने के विवाद मे एक 24 वर्षीय युवक फुलेश्वर यादव को चाकू मारकर गांव के ही आशीष यादव और उसके पिता नरेश यादव ने जख्मी कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए गुरुवार को एक आरोपी नरेश यादव को गिरफ्तार किया और सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराकर आगे की कार्रवाई के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गोड़ा गांव में खेत से बांस उखाड़ने के विवाद में नरेश यादव और उसका पुत्र आशीष यादव ने फुलेश्वर कुमार को चाकू मार कर जख्मी कर दिया था। मामले की प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपी नरेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है,जबकि दूसरे फरार आरोपी आशीष की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी क...