जहानाबाद, फरवरी 16 -- घोसी निज़ संवाददाता। घोसी थाना क्षेत्र के गोड़सर गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक किशोरी को रविवार दोपहर टक्कर मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल किशोरी की पहचान रिया कुमारी के रूप में की गई है जो घोसी थाना क्षेत्र के डमौआ निवासी पिंटू प्रसाद की पुत्री बताई जाती है। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने घायल किशोरी को रेफरल अस्पताल घोसी में भर्ती कराया जहां से चिकित्सक ने बेहतर इलाज को लेकर किशोरी को जहानाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों के अनुसार किशोरी घोसी से पढ़ाई कर अपना घर लौट रही थी। इसी दौरान गोड़सर गांव के समीप यह दुर्घटना घटी। ग्रामीणों ने बताया कि घायल किशोरी का आज से मैट्रिक का एग्जाम था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...