गिरडीह, जनवरी 15 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी अंचल के गुनियाथर पंचायत अंतर्गत लोका एवं हड़मातरी गांव के बीच अवस्थित गोड़धवा नदी पर पुल नहीं रहने से लोगों को आवागमन में आये दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बरसात के मौसम में इस नदी में पानी का जलस्तर बढ़ जाने से क्षेत्र के लोगों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए कम से कम आठ किलोमीटर की दूरी अधिक तय करनी पड़ती है। इस संबंध में बताया गया कि इस नदी में पुल का निर्माण कार्य हो जाने से अंचल क्षेत्र के सुदूरवर्ती लोका, चंदाडीह, हड़मातरी, पहाड़पुर, भदार, सुगरमारा, तेतरिया, चिरूडीह व हरियाडीह आदि गांवों के लोगों को आवागमन करने में सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। बताया कि बरसात के मौसम में नदी उफान पर आने से तेतरिया बाजार से सीधा संपर्क टूट जाता है। ग्रामीणों के अनुसार, मजबूरी में उन्हें ...