गोरखपुर, मई 23 -- निज संवाददाता, गोरखपुर। बशारतपुर के राजनगर कॉलोनी में गोड़धोइया नाले के किनारे बने दो मंजिला मकान को दरार आने की वजह से जिला प्रशासन ने गुरुवार को ध्वस्त करा दिया। वहीं, पांच मकानों की नींव के नीचे की मिट्टी खिसक गई है। नालों की गहरी खुदाई के कारण किनारे के कई मकानों की दीवारों में दरार भी बन गई है। फिलहाल 14 मकान खतरे की जद में हैं। इन मकानों की नींव के पास लोहे के गर्डर नहीं लगाए जाने की स्थिति में मकानों के गिरने का खतरा मंडराने लगा है। राजनगर कॉलोनी में वीरेंद्र पांडेय के मकान में दरार आ गई थी, जिसके गिरने से आसपास के मकानों को भी क्षति पहुंचने की आशंका थी। तहसील ज्ञान प्रकाश सिंह, नायब तहसीलदार प्रदुम्न सिंह, जल निगम के अधिशासी अभियंता पंकज कुमार ने मौके पर जाकर वीरेंद्र पांडेय को 38.62 लाख रुपये का चेक दिया और बुलड...