गोरखपुर, अगस्त 13 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता जलनिगम की ओर से बनाया जा रहा गोड़धोइया नाले का काम 75 प्रतिशत तक पूरा हो गया है। मानसून के कमजोर पड़ते ही काम तेज कर दिसंबर तक पक्का नाला निर्माण और एसटीपी का काम पूर्ण करा लिया जाएगा। गोड़धोइया नाला कई दशकों तक उपेक्षा और गंदगी का पर्याय बना रहा। अतिक्रमण के कारण यह एक तरह से विलुप्त होने के कगार पर पहुंच गया था। मुख्यमंत्री ने इसके जीर्णोद्धार के लिए पक्का नाला निर्माण, डायवर्जन, इंटरसेप्शन और ट्रीटमेंट की परियोजना बनवाई। यह परियोजना 474.42 करोड़ रुपये की लागत वाली है। जीर्णोद्धार परियोजना के पूर्ण होने पर गोड़धोइया नाला करीब साढ़े तीन लाख की आबादी को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने का माध्यम बन जाएगा। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत 9.20 किमी की लंबाई में पक्का नाला निर्माण होना है। 38 एमएलडी की एक एस...