गोरखपुर, अक्टूबर 31 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। अमृत 2.0 कार्यक्रम के तहत निर्माणाधीन गोड़धोइया नाले के चैनलाइजेशन और रामगढ़ताल के जीर्णोद्धार तथा इंटरसेप्शन, डायवर्जन एवं ट्रीटमेंट परियोजना के कार्य के दौरान शुक्रवार को राजस्व ग्राम बशारतपुर स्थित आदित्यपुरी मोहल्ले में तीन मकानों को सुरक्षा कारणों से ध्वस्त कराया गया। प्रशासन की तत्परता से किसी भी प्रकार की ‌‌जान-माल की हानि नहीं हुई। शुक्रवार की सुबह 12 बजे के करीब उत्तर प्रदेश जलनिगम नगरीय, तहसील प्रशासन और पुलिस बल की मौजूदगी में पोकलेन के शार्ट बूम और लांग बूम की मदद से नाले में निर्माण को गिराया गया। उसके बाद सफाई का काम जारी है। असल में 15 अक्तूबर की शाम आदित्यपुरी में खोदाई के दौरान लवकुश सिंह, मनोज उपाध्याय, जगदीश उपाध्याय के मकान की दीवार में दरार आई है। तीनों लोगों का मकान ना...