गोरखपुर, मई 29 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता मानसून की तैयारियों को देखते हुए जल निगम ने गोड़धोइया नाला परियोजना को लेकर सक्रियता बढ़ा दी है। निर्माणाधीन नाले से प्रभावित क्षेत्रों में राहत पहुंचाने के लिए क्विक रिस्पांस टीम गठित की गई है। साथ ही फातिमा अस्पताल के पास नाला किनारे कैंप कार्यालय की स्थापना कर दी गई है, जो पूरे मानसून सक्रिय रहेगा। जल निगम के अधिकारी नियमित रूप से कैंप कार्यालय में उपस्थित रहकर नाला निर्माण और राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। अधिशासी अभियंता पंकज कुमार ने बताया कि सफाई, गर्डर लगाना, बैक फिलिंग और कापर डैम हटाने जैसे कार्य तेजी से कराए जा रहे हैं। अधीक्षण अभियंता रतनसेन सिंह ने भी जंगल छत्रधारी क्षेत्र में ड्रेजिंग कार्य का निरीक्षण किया। नाले के किनारे मकानों की सुरक्षा के लिए लगाए जा रहे शीट फाइल और गर्डर ...