गोरखपुर, नवम्बर 17 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। निर्माणाधीन गोड़धोइया नाला परियोजना के निर्माण कार्यो में तेजी लाने के लिए मंडलायुक्त अनिल ढींगरा मंगलवार को दोपहर लगभग 12 बजे भौतिक निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण से पहले सोमवार को उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) की टीम दिनभर तैयारियों में जुटी रही। अधिकारियों का प्रयास है कि निरीक्षण से पहले सभी जरूरी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली जाएं। नाला निर्माण में बाधा पैदा करने वाली उन इमारतों के संबंध में भी जल निगम नगरीय ने सख्त निर्देश जारी किए जिनके स्वामियों को मुआवजा मिल चुका है। फिर भी उन्होंने अब तक निर्माण नहीं हटाया है। ऐसे लोगों को तत्काल निर्माण हटाने की हिदायत दी गई है, ताकि परियोजना का निर्माण कार्य बाधित न हो। इस बीच शिवपुर सहबाजगंज स्थित पुलिया (दुर्गा माता मंदिर के पास) को मंगलवार को तोड़े जाने ...