गोरखपुर, मई 10 -- गोरखपुर, निज संवाददातागोड़धोइया नाला के किनारे बने मकानों में बरसात के दौरान खतरे की आशंका जताते हुए राजस्व और जलनिगम की टीम ने दो दिन में खाली करने का सुझाव दिया। टीम ने मकानों का बैनामा प्रशासन के पक्ष में करते हुए नाला निर्माण के बाद मकान का काम कराने की बात कही तो लोग बिफर गए। लोगों ने मकान की रजिस्ट्री करने से मना करते हुए टीम को लौटा दिया। राजस्व विभाग की ओर से 14 मकान मालिकों को नोटिस दिया गया है। गोड़धोइया नाला के किनारे काम चल रहा है। इससे मकानों में दरार पड़ जा रही है। राजनगर कॉलोनी में राजेश श्रीवास्तव के मकान में दरार पड़ गई है। इससे तहसील प्रशासन के अधिकारी चाहते हैं कि मकानों को खाली करा दिया जाए। गुरुवार को जब टीम पहुंची तो नूतन श्रीवास्तव, रंजीत सिंह और वीके पांडेय सहित अन्य लोगों ने मकान की रजिस्ट्री करन...