देहरादून, दिसम्बर 17 -- देहरादून। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से बुधवार को महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में गांधी पार्क में बनी महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष मनरेगा का नाम बदलने के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया। बुधवार को आयोजित प्रदर्शन में सभी ने भाजपा के इस निर्णय से रोष जताया है। डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि आज देश में द्वेष की राजनीति चल रही है बदले की राजनीति चल रही है, इतिहास को बदलने की राजनीति चल रही है, कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए सरकार में मनरेगा कानून आया था। यूपीए सरकार ने 2005 में ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून को लागू किया था और 2009 में इसके नाम में महात्मा गांधी जोड़ा गया। यह दुनिया की सबसे बड़ी ग्रामीण रोजगार योजना है, जो ग्रामीण गरीबी कम करने, स्थानीय इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने और महिलाओं को ...