दरभंगा, अगस्त 19 -- कुशेश्वरस्थान। थाना क्षेत्र की गोठानी पंचायत अन्तर्गत बसौल (गिदरगंज) गांव में गत रविवार की रात भीषण चोरी की घटना में चोरों ने 16 लाख रुपए से अधिक के सोने-चांदी के जेवरात एवं नगद की चोरी कर ली। इस बाबत पीड़ित उक्त गांव के शिक्षक अरुण कुमार राय ने थाने में आवेदन देकर चोरी की इस घटना का खुलासा करने की गुहार लगाई है। आवेदन में उन्होंने कहा है कि चोरों ने 15 भर सोना तथा 500 ग्राम चांदी के जेवरात एवं अन्य सामान के साथ 25 हजार रुपए नगद की चोरी कर ली है। पीड़ित अरुण कुमार राय ने बताया कि वे आवश्यक काम से वैशाली गये थे। मकान के पहले तल्ले पर महिलाएं अपने-अपने कमरे में सोयी हुई थीं। चोर चारदीवारी होकर आंगन में आये और आलमीरा को तोड़कर जेवर वाला बक्सा लेकर निकल गये। गांव के बगल में एक भूसा घर में बक्से को तोड़कर सभी सामान ले लिया तथा ...