बागपत, जून 30 -- क्षेत्र के गोठरा गांव में बीती 27 जून की रात दो अलग-अलग घरों में हुई चोरियों ने सनसनी फैला दी थी। अज्ञात बदमाशों ने करीब 25 लाख रुपये से अधिक के जेवरात, नकदी और अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया था। हैरानी की बात यह है कि चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बावजूद भी पुलिस अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है, जिससे ग्रामीणों में पुलिस के प्रति गहरा आक्रोश व्याप्त है। गोठरा गांव निवासी लोकेश के घर से चोरों ने 7 तोला सोने के आभूषण, अन्य कीमती सामान और 13 हजार नकद चुराए। वहीं, पास ही स्थित आकाश के मकान में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। वहाँ से चोर आकाश, उनके भाई राहुल और अरुण के लगभग 18 लाख के सोने-चांदी के जेवरात, 30 हजार नकद, और अन्य सामान लेकर फरार हो गए। दोनों घटनाओं में बदमाशों की तस्वीरें सीसीटी...