मेरठ, नवम्बर 23 -- मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। शुक्रवार रात चोरों ने गोठड़ा गांव में किसान अरुण बैंसला के खेत में लगे ट्यूबवेल के पास से 63 केवी का ट्रांसफार्मर खोल लिया और उसके अंदर से कीमती सामान चुरा ले गए। शनिवार सुबह ट्रांसफार्मर चोरी का पता चलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। गोठड़ा गांव निवासी अरुण बैंसला का खेत गांव के बाहर की तरफ है। शुक्रवार रात चोर 11 हजार केवी की हाईटेंशन लाइन का तार काटकर खेत में पहुंचे और ट्रांसफार्मर खोलकर उसके अंदर की कॉपर व एल्युमिनियम की कॉइल, ट्रांसफार्मर आयल और अन्य सामान ले गए। चोर जाते समय ट्रांसफार्मर के कई हिस्से वहीं फेंक गए। सुबह जब किसान खेत पर पहुंचे तो ट्रांसफार्मर टूटा हुआ था। इंस्पेक्टर परतापुर सतवीर सिंह अत्री ने बताया कि चोरों की तलाश तलिस टीमों को जांच...