लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 1 -- मोहल्ला गोटैयाबाग में मस्जिद कमेटी की तरफ से मुफ्त सेहत कैंप की शुरुआत की गई। मस्जिद के पास लगे इस कैंप में दर्जनों मरीज पहुंचे और दवा लेने के साथ डॉक्टर से चेकअप करवाया। कैंप का इंतज़ाम इलेक्ट्रो होम्योपैथिक धर्मार्थ क्लिनिक के नाम से किया गया है। यह हर रोज़ सुबह 8 बजे से 10 बजे तक खुलेगा। कैंप की खास बात यह है कि महिलाओं के लिए अलग से लेडी डॉक्टर रखी गई हैं, जिससे उन्हें आसानी से इलाज मिल सके। डॉक्टरों ने बताया कि यहां हर तरह की बीमारियों का इलाज किया जाएगा और दवाएं भी पूरी तरह मुफ्त दी जाएंगी। मस्जिद कमेटी के सदर मोहम्मद साबिर ने बताया कि इस कैंप का मकसद गरीब और मजबूर लोगों को उनके मोहल्ले में ही इलाज की सुविधा देना है। उनके मुताबिक इस कदम से गोटैयाबाग और आसपास के लोग बड़ी राहत महसूस करेंगे और दवा-इलाज के लिए ...