नई दिल्ली, अगस्त 13 -- चौड़े लैस लगे दुपट्टे पिछले काफी साले से ट्रेंड में थे। ब्राइड्स लहंगे के साथ सेकेंड दुपट्टे के लिए कुछ खास डिजाइन को काफी ज्यादा पसंद कर रही थीं। जिसमे सब्यसाची डिजाइन वाले चौड़े लैस और सौभाग्यवती भव लिखे दुपट्टे काफी ज्यादा पॉपुलर हुए थे। लगभग हर दूसरी ब्राइड ने इस तरह के दुपट्टों को कैरी किया। लेकिन अब ये ओल्ड हो चुके हैं और कुछ नए डिजाइन के दुपट्टों ने जगह ले ली है। जिसे इस वेडिंग सीजन में दुल्हन बनने वाली लड़कियां ट्राई कर सकती हैं। अक्टूबर-नवंबर में शादी होने वाली है तो दुल्हन के जोड़े के लिए इस डिजाइन के दुपट्टों को ही खरीदें। जिससे आपका लुक ओल्ड फैशन ना नजर आए।पर्ल बॉर्डर वाला दुपट्टा अगर आप अपने दुल्हन वाले लुक में कुछ नया ऐड करना चाहती हैं तो पर्ल बॉर्डर वाले दुपट्टे को कैरी कर सकती हैं। पर्ल इन दिनों ट्रे...