मेरठ, अगस्त 12 -- गांव गोटका के मुख्य द्वार के पास लगे महाराणा प्रताप के बोर्ड से रविवार रात असामाजिक तत्वों ने छेड़छाड़ कर दी। बोर्ड पर काले रंग से दूसरा नारा लिख दिया। सोमवार सुबह घटना की जानकारी हुई तो लोगों में रोष फैल गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। मामले की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस पहुंची ने बोर्ड साफ कराकर लोगों को शांत किया। घटना को लेकर गांव में तनाव बना हुआ है। सोमवार सुबह सोशल मीडिया पर गोटका गांव की वीडियो वायरल हुई, जिसमें महाराणा प्रताप के बोर्ड पर काले रंग से नारा लिखा हुआ था। इसका पता लगते ही भारी संख्या में गांव के मुख्य द्वार पर एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने घटना को लेकर विरोध जताते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है असमाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़न...