बरेली, सितम्बर 13 -- विशेष सचिव देवेंद्र कुमार पांडेय ने पशुपालन विभाग की मंडल स्तरीय समीक्षा बैठक में निराश्रित गोवंश को गो आश्रय स्थलों में संरक्षित करने, नवीन वृहद गौ संरक्षण केंद्रों के प्रस्ताव शासन को प्रेषित करने व पूर्व में निर्मित गो-संरक्षण केंद्रों पर बाउंड्रीवाल का निर्माण सांसद-विधायक निधि और क्रिटिकल गैप से कराने के निर्देश दिए। शुक्रवार को सर्किट हाउस सभागार में मंडलीय समीक्षा बैठक हुई। बैठक में विशेष सचिव ने गोचर भूमि को कब्जा मुक्त कराने को कहा। हरे चारे को गौ-आश्रय स्थलों को उपलब्ध कराने के साथ ही चारे की कमी की स्थिति में साइलेज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। पशुओं में खुरपका-मुंहपका टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, बकरी पालन एवं मुर्गी पालन के लक्ष्य समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने पशु मेले लगाने के निर्देश दि...