नोएडा, दिसम्बर 15 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। नोएडा में गोचर भूमि व गौ सेवा के लिए जगह की मांग को लेकर सोमवार से सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण दफ्तर के बाहर बाबाओं ने अनशन शुरू कर दिया है। बाबाओं की मांग है कि जिस भी जगह गौचार भूमि पर अतिक्रमण हो रखा है, उसे हटवाया जाए। यह अनशन नागा बाबा वृंदावन मांट मथुरा के बैनर तले शुरू किया गया है। सोमवार से करीब 10 बाबा मांगों को पूरा करने को लेकर नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर के सामने अनशन पर बैठ गए हैं। बाबाओं का कहना है कि जिस जगह भी गोचर की भूमि पर कब्जा है, उसे अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। इसके अलावा गौ सेवा के लिए प्राधिकरण जगह उपलब्ध कराए। इस बारे में नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि शहर में सरकारी और प्राइवेट, दोनों स्तर से गौशाला चल रही है। बाबाओं से बातचीत की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्त...