पिथौरागढ़, जुलाई 20 -- थल। गोचर अस्पताल में तबीयत बिगड़ने पर इलाज के लिए पहुंचे एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की रविवार को मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि सूचना देने के 15 मिनट बाद भी अस्पताल भवन से लगे क्वाटरों में रह रहे कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे। आक्रोशित परिजनों ने हंगामा काटते हुए बुजुर्ग की मौत के लिए कर्मचारियों को जिम्मेदार ठहराया है। इधर अस्पताल प्रबंधन ने आरोप को सिरे से खारिज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...