शाहजहांपुर, मार्च 2 -- खुटार, संवाददाता। खुटार में शनिवार को गोल्डन फ्लॉवर पब्लिक स्कूल में विज्ञान विषय के छात्र-छात्राओं द्वारा एक वृहद विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 6 से कक्षा 9 तक के विज्ञान विषय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर विज्ञान के मॉडल प्रदर्शित किए l संबंधित छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने घूम- घूमकर बच्चों की प्रतिभा देखी व उनके द्वारा बनाई गई भिन्न-भिन्न दर्शनीय विज्ञान पर आधारित कलाकृतियों की सराहना की l कॉलेज के मंच पर बने इंडिया गेट के सम्मुख फोटोग्राफी का सिलसिला मौसम के डराने के बाद भी चलता रहा l कॉलेज के शिक्षक दीपक शुक्ला ने बच्चों द्वारा यह आश्चर्यचकित करने वाला स्वप्न साकार कर दिया l विज्ञान प्रदर्शनी में स्वचलित रेलवे क्रॉसिंग, रन सेंसिंग प्रोजेक्ट, विंड टरबाइन, जेसीबी रैकेट आदि मॉडल...