सहारनपुर, अगस्त 1 -- नकुड़। गांव लतीफपुर स्थित गोगा म्हाड़ी से अज्ञात चोरों ने दानपात्र तोड़कर उसमें रखी हजारों की नगदी चोरी कर ली। ग्रामीणों ने तहरीर देकर चोरों को पकड़ने की मांग की है। गुरुवार को गांव लतीफपुर के गोगा म्हाडी पुजारी मुकेश राणा ने बताया कि गांव में गोगा म्हाड़ी की छत पर रोशनी के लिए लगी लाइट कभी बंद नहीं होती। बुधवार रात्रि करीब आठ बजे जब वह नकुड़ से म्हाड़ी के पास से गुजर रहा थे तो लाइट बंद थी। जिसके बाद उन्होंने देखा तो म्हाड़ी के अंदर रखा दानपात्र टूटा हुआ पड़ा था। बताया कि अज्ञात चोरों ने म्हाड़ी के ऊपर लगी लाइट की लाइन काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। म्हाड़ी में चोरी की सूचना पर मुकेश राणा, योगेश कुमार, पूर्व प्रधान राकेश शर्मा, मोहनलाल, सोनू शर्मा, नीटू, राजपाल कश्यप, रवि पांचाल, कुलदीप आदि ग्रामीणों ने कोतवाली में तहरीर ...