रुडकी, अगस्त 19 -- क्षेत्र के अकौढ़ा कलां नेतवाला सैदाबाद और रायसी में जाहरवीर गोगा पीर की माहड़ी पर हर साल की तरह मेलों का आयोजन किया गया। आसपास की देहात क्षेत्र के लोगों ने मेले में पहुंचकर गोगा पीर की माहड़ी पर प्रसाद चढ़ाने के बाद मेले में सामान की खरीदारी की। साथ ही खान-पान का लुत्फ भी उठाया। मेले में बच्चों के खेल वाले स्टॉल और झूलों पर काफी भीड़ रही। नरेंद्र सिंह, सुमित कुमार, राहुल विशेष कुमार आदि ने बताया कि पिछले पांच-छह साल से माहड़ी पर मेले लगते आ रहे हैं। उनकी लोकप्रियता भी बढ़ रही है। बताया कि मेले में हर बार पिछले साल से ज्यादा श्रद्धालु माहड़ी पर आते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...