प्रयागराज, अगस्त 9 -- रक्षाबधंन के अवसर पर वाल्मीकि महापंचायत की ओर से शनिवार को जाहरवीर गोगा चौहान की स्मृति में दो दिवसीय मेले का आयोजन पोलो ग्राउंड में शुरू हुआ। मेले का शुभारंभ हीरालाल शिकारी और आईआरएस श्रुति श्रवण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस मौके पर गाजे-बाजे के साथ निशान यात्रा निकाली गई। मेले में सजी दुकानों पर बड़ी संख्या में लोगों ने खरीदारी की। बच्चों ने झूले का आनंद लिया। इस मौके पर किशन चंद्रा, कुलदीप वैरागी, संत लाल, श्रवण कुमार, पंकज जायसवाल, विनोद कुमार वाल्मीकि, पार्षद आनंद सोनकर, पार्षद अमित सिंह, श्याम चंद्र, संतोष सिंह, राम यादव, अनुपम रावत मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...