विकासनगर, अगस्त 11 -- जनजातीय क्षेत्र जौनसार के कुछ गांवों में गोगा नवमी (गोगाड़) को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। जिसके लिए ग्रामीण सावन माह में गोगावीर के चिन्हों को स्नान कराने के लिए हरिपुर यमुना घाट पर ले जाते हैं। इसी कड़ी में सोमवार को अष्टी डाबरा गांव के ग्रामीण मुन्ना, किशयराम आदि ने गांव स्थित गोगावीर माडी से सुबह विधि विधान पूर्वक वीर के चिन्हों निशान (झंडा), शंख, त्रिशूल, करोड़ा, डमरू को बाहर निकालकर स्नान के लिए ले गए। जौनसार में 16 अगस्त को गोगाड़ (गोगा नवमी) मनाई जाएगी। जिसके लिए तैयारी जोरों पर चल रही है। क्षेत्र के सैंसा, उदपाल्टा, लोरली, अष्टाड़, लेल्टा, सुरेऊ, तांगडी, कलेथा, लुहारवा, धिरोग, मलोग, लुंवाठा आदि गांवों में बड़े हर्षोल्लास के साथ गोगा नवमी पर्व को मनाया जाता है। क्षेत्र के अलग-अलग गांव गोगावीर के चिन्हों को ...