पूर्णिया, दिसम्बर 6 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बाबू वीर कुंवर सिंह स्मारक में शनिवार दोपहर अमर शहीद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दूसरी पुण्य तिथि पर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। गोगामेड़ी के तेलीय चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गयी। कार्यक्रम जिला मंत्री कुंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया। कुंदन सिंह ने बताया कि आज सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी की शहादत के दो वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। गोगामेड़ी जी राजपूत समाज के वीर सपूत थे। उन्हीं की देन है कि आज स्वर्ण समाज को नौकरी में आरक्षण मिल रहा है। मौके पर करणी सेना पूर्णिया जिला इकाई के पदाधिकारी गौरव सिंह (जिला उपाध्यक्ष), रंजन कुणाल सिंह, डॉ मनोज सिंह, धीरज सिंह, कलानंद सिंह, कुमार आनंद (प्रवक्त), ठाकुर सोनू सिंह, अमित सि...